बहुत दिनों बाद,
खुदसे कुछ बात चली,
खोई मुलाकात,
और खुवाईशे बेशूमार रही ।।
खुदसे कुछ बात चली,
खोई मुलाकात,
और खुवाईशे बेशूमार रही ।।
भूली पहचान,
फिर आइने से, मुख़ातिब हुई।
शब्दो से दूर,
बिन लफ्जो संग, वो बात चली ।।
फिर आइने से, मुख़ातिब हुई।
शब्दो से दूर,
बिन लफ्जो संग, वो बात चली ।।
पूछे सवाल,
और जवाब की, तलाश हुई।
खुद से दूर,
आज खुदकी आवाज़ मिली ।
और जवाब की, तलाश हुई।
खुद से दूर,
आज खुदकी आवाज़ मिली ।
घर मे बंधे,
जब घर की चारदीवारी में,
हम फिर चले,
खोए अक्स और खुदको,
हम फिर टटोलते रहे ।।
जब घर की चारदीवारी में,
हम फिर चले,
खोए अक्स और खुदको,
हम फिर टटोलते रहे ।।
शौक थे जो पुराने,
आज खुवाईशे बन,
सन्दूक में मिले,
राह तकते थे हम जिनकी,
आज वो फिर, हमसे गले मिले ।।
आज खुवाईशे बन,
सन्दूक में मिले,
राह तकते थे हम जिनकी,
आज वो फिर, हमसे गले मिले ।।
ढूंढते हुए नई उड़ान,
आज पंछी भी आज़ाद चले,
और है जो बंदिशो में बंधे,
आज खुदसे कही दूर उड़े।
आज पंछी भी आज़ाद चले,
और है जो बंदिशो में बंधे,
आज खुदसे कही दूर उड़े।
Written by : Vaibhav Bhardwaj Sharma
No comments:
Post a Comment