शब्दों से खेलता हूँ,
शब्दों मैं ही उलझ जाता हूँ।
जुबां से मिठास नहीं
क्यों, क्रोध घोल जाता हूँ ?
शब्दों मैं ही उलझ जाता हूँ।
जुबां से मिठास नहीं
क्यों, क्रोध घोल जाता हूँ ?
दुनिया की महफ़िल मैं,
अपनों को खो देता हूँ ?
भुलाके दुनिया,
क्यों, शब्दों से वार कर जाता हूँ ?
अपनों को खो देता हूँ ?
भुलाके दुनिया,
क्यों, शब्दों से वार कर जाता हूँ ?
जब जानते हो मुझे,
एक हँसमुख इंसान की तरह,
ना जानो अब,
क्रोध मैं खोए शैतान की तरह ।
एक हँसमुख इंसान की तरह,
ना जानो अब,
क्रोध मैं खोए शैतान की तरह ।
डरता हूँ, कहीं खो ना दू ?
जो है, हरपल ख़ास !
ज़िन्दगी मैं उन्हें, ना मिलने वाले,
कसी, ख्वाब की तरहा !
जो है, हरपल ख़ास !
ज़िन्दगी मैं उन्हें, ना मिलने वाले,
कसी, ख्वाब की तरहा !
बदलूंगा, ये जनता हूँ !
कुछ पल और तो रुको,
दिल से अभी,
ना टूटे, बस ये डोर कही !!
कुछ पल और तो रुको,
दिल से अभी,
ना टूटे, बस ये डोर कही !!
No comments:
Post a Comment