बढ़ी ज़िन्दगी तेरी,
एक नए सफ़र पर
अपनों को पीछे छोड़
एक नई डगर पर ।।
एक नए सफ़र पर
अपनों को पीछे छोड़
एक नई डगर पर ।।
लिए मुस्कराहट,
और सवाल लबो पर,
क्या होगा जीवन ?
उस नई डगर पर ।।
और सवाल लबो पर,
क्या होगा जीवन ?
उस नई डगर पर ।।
बेबाक अंदाज़,
ख़ुशनुमा मिज़ाज,
रही तू हमेशा,
जीवन मैं बिंदास ।।
ख़ुशनुमा मिज़ाज,
रही तू हमेशा,
जीवन मैं बिंदास ।।
बिताए हमने पल,
बहुत से खास ।
कहीं तूतू -मैं मैं,
कहीं मुसीबत का साथ ।।
बहुत से खास ।
कहीं तूतू -मैं मैं,
कहीं मुसीबत का साथ ।।
रहे ये दोस्ती,
जीवन मैं हमेशा ख़ास,
ना बदले कोई सफ़र,
ना इसे बदले कोई डगर ।।
जीवन मैं हमेशा ख़ास,
ना बदले कोई सफ़र,
ना इसे बदले कोई डगर ।।
और तू भी रहे हमेशा,
ऐसी ही बिंदास,
ना तू बदलना कोई अंदाज़,
ना ही बदलना कोई मिजाज़ ।।
ऐसी ही बिंदास,
ना तू बदलना कोई अंदाज़,
ना ही बदलना कोई मिजाज़ ।।
No comments:
Post a Comment