ज़िन्दगी किसी दिन,
यूहीं रूठ जाएगी,
हस्ती हमारी,
बातों में याद आएगी ।
यूहीं रूठ जाएगी,
हस्ती हमारी,
बातों में याद आएगी ।
वादे ज़िन्दगी से,
अधूरे रह जाएंगे,
जब हम ज़िन्दगी में,
हमेशा के लिए सो जाएंगे ।।
अधूरे रह जाएंगे,
जब हम ज़िन्दगी में,
हमेशा के लिए सो जाएंगे ।।
कुछ चाहने वाले,
आंसुओ संग खो जाएंगे।
ना चाहने वाले भी,
उसदिन, अचानक प्यार दिखाएंगे ।।
आंसुओ संग खो जाएंगे।
ना चाहने वाले भी,
उसदिन, अचानक प्यार दिखाएंगे ।।
कहीं हमारी तस्वीर,
हार संग, सज जाएगी।
कहीं हम खुद, किसी की ज़िंदगी में,
बिन तस्वीर घर बनाएंगे ।।
हार संग, सज जाएगी।
कहीं हम खुद, किसी की ज़िंदगी में,
बिन तस्वीर घर बनाएंगे ।।
किसी की ज़िंदगी में
हमेशा यादो संग, बस जाएंगे ।
किसी की ज़िंदगी में,
बस बातें बनके रह जाएंगे ।।
हमेशा यादो संग, बस जाएंगे ।
किसी की ज़िंदगी में,
बस बातें बनके रह जाएंगे ।।
हम भी उसदिन,
अपनी ही महफ़िल सजाएंगे ।
जिसदिन हम ज़िन्दगी से,
युहीं रूठ जाएंगे ।।
अपनी ही महफ़िल सजाएंगे ।
जिसदिन हम ज़िन्दगी से,
युहीं रूठ जाएंगे ।।
No comments:
Post a Comment